बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने रविवार को सहयोगियों के साथ 5 वर्ष पूर्व लगाये गये पौधोें जो वृक्ष का आकार ले चुके हैं उनकी कटाई छटाई कर बंधन मुक्त किया। अब पुराने ट्री गार्ड दूसरी जगह लगाये जायेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर और आस पास के क्षेत्रों में लगाये गये पौधों के बारे में गौहर अली ने बताया कि उन्हें बचाना बड़े चुनौती का काम था, पशुओं के साथ ही दुर्भाग्य से कुछ मनुष्य भी ऐसे हैं जो पेड़ पौधोें के दुशमन हैं। कहा कि हरियाली का उनका अभियान जारी रहेगा।
वृक्ष बन चुके पौधों के कटाई छटाई में गौहर अली के साथ अशोक कुमार सिंह, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, रमेश शुक्ल, राहुल कुमार आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment