<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर हीरालाल इण्टर कॉलेज के अरविन्द आडोटोरियम में आयोजित की गयी गोष्ठी


संत कबीर नगर। देश के विभाजन 14 अगस्त 1947 के दौरान विभाजन की त्रासदी की स्मृति में आज जनपद में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ मनाया गया। हीरालाल इण्टर कॉलेज में भारत विभाजन के दौरान घटित घटनाओं एवं तथ्यों पर आधारित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन मंत्री, जल शक्ति विभाग, उ0प्र0 सरकार, स्वतंत्र देव सिंह जी, सांसद प्रवीण निषाद, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बालाल श्रीवास्तव, विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मंत्री ने कहा कि हम लोग ‘‘विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस’’ मनाते हुए अपनी मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने पड़े थे। विभाजन की त्रासदी के दुष्परिणामों की स्मृतियों को भविष्य की पीढ़ियों, आमनागरिकों को परिचित कराने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभाजन के परिणामस्वरूप नागरिकों ने किन-किन यातनाओं को सहा, इसका सम्पूर्ण चित्रण इसमें किया गया।

‘‘विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनप्रतिनिधिगणों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर ‘‘मौन जुलूस’’ निकाला गया।

इस अवसर पर हीरालाल इण्टर कॉलेज के आडोटोरियम में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने देश के विभाजन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विभाजन के दौर में आम नागरिकों पर की गयी जुर्मो की याद दिलाते हुए कहा कि भारत के इतिहास में काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीयता को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एक सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खण्डित कर दिया। मंत्री ने कहा कि भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में भविष्य के नवजवान पीढ़ियों को बताने और उसके दुष्परिणाम को संज्ञानित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं चिन्तन का परिणाम है कि आज पूरा देश विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हुए त्रासदी में मारे गये और गुमनाम अपने पूर्वजों और भाई-बहनों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। उन्होंने विभाजन के दौरान आम जनमानस को जो दुख और पीड़ा को सहन करना पड़ा उनको अपनी शब्दों में अभिव्यक्त किया।

इसी क्रम में सांसद प्रवीण निषाद, जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान ने आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विभाजन की त्रासदियों के दुष्परिणामों से उपस्थित भावी पीढ़ियों को अवगत कराया और कहा कि हमें अग्रेजों ने धर्म के आधार पर एक दूसरे से पृथक कर दिया था, उसी के परिणामस्वरूप हमारे देश का विभाजन हुआ। हमें इस चीज से सीख लेनी चाहिए कि आपसी फूट और वैमनस्यता सदैव विघटनकारी होती है और अब हमें उसी से सीख लेकर एकजुट रहना है। बीता हुआ समय हमें यह सीख देता है कि आने वाले समय में हम उन गलतियों को न करें, जो हमने पूर्व में किया है। हम सबको जाति, मजहब जैसे चीजों से परे रहकर हमेशा एकजुट रहना है, जिससे सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। हमारा देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन इसके बावजूद भी हम एक है, और इसका एहसास हमें सदैव रहना चाहिए, तभी इस महान राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखेंगें।

इस अवसर पर पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पूर्व विधायक मेंहदावल राकेश् सिंह बघेल, सत्वेन्द्र सिंह उर्फ जज्जी, उर्मिता त्रिपाठी, तारा राय, विमला सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्काउट गाईड एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages