बस्ती । रविवार को विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक शिविर कार्यालय सुलक्ष्मी टावर पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 9 सितम्बर को प्रेस क्लब सभागार में होने वाले जिला कार्यकारिणी के गठन और 17 सितम्बर को राष्ट्र संत ब्रम्हलीन महंथ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले समरसता सहभोज की तैयारियों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।
बैठक को सम्बोधित करते हुये विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि 9 सितम्बर को होने वाले संगठन विस्तार में जनपद के सभी चौदह विकास खण्डोें में से एक सक्रिय कार्यकर्ता को पदाधिकारी का दायित्व दिया जायेगा। बताया कि महंथ अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले समरसता सहभोज ब्लाकवार और गांव-गांव आयोजित किये जायेेंगे जिसमें स्थानीय लोगोें की भागीदारी होगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ तिवारी, विजय शंकर शुक्ला महामंत्री, बिंदु गोपाल त्रिपाठी जिला प्रभारी, बाबा जयप्रकाश दास जिला संत प्रमुख, अमरजीत सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना सिंह, डॉ परशुराम साहनी जिला उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र, राहुल गुप्ता, विनोद सिंह,, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, संदीप कुमार, विष्णु सिंह, संदीप तिवारी, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह अमित चौधरी प्रिंस पटेल उपेंद्र सिंह वेद प्रकाश, संदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment