<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु “यातायात जागरूकता कार्यक्रम”

जौनपुर। जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह के सानिध्यता में यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला व व्यापार मंडल खुटहन के द्वारा 13 अगस्त को कस्बा खुटहन में “मेरी माटी मेरा देश” व “यातायात जागरूकता कार्यक्रम” संपन्न हुआ।

जनपद के खुटहन कस्बा में “मेरी माटी मेरा देश” व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु “यातायात जागरूकता कार्यक्रम” क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह के सानिध्यता में यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला व व्यापार मंडल खुटहन के द्वारा संपन्न कराया गया।
बताते चलें कि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा यातायात अपराधो के विरुद्ध 10 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही के लिये जनपद के शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।
बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात विशेष अभियान में वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबन्धित हैं का प्रयोग करने वालों दो पहिया व चार पहिया व वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग तथा हेलमेंट, सिटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर व हुटर सायरन व प्रेशर हॉर्न प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया।
वही इस अभियान में यातायात नियमों के उलंघन में यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण -
संपूर्ण चालानः-245
संपूर्ण कारित राजस्वः-  3,84,000/रु0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages