लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सख्त निर्देश के क्रम में विगत 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त के बीच सभी प्रमुख रूटों पर संचालित अवैध वाहन संचालनों के विरूद्ध चले अभियान में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कुल 3138 वाहनों का चालान करते हुए 1128 वाहनों को निरूद्ध किया गया। सोमवार को परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत व्यक्तियों की संख्या में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि समस्त प्रवर्तन दलों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी।
अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने आगे जानकारी दी कि उक्त अभियान को लेकर मुख्यालय स्तर से प्रवर्तन टीमों की कार्रवाई पर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही। इस क्रम में डीटीसी लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे जोन के तहत आने वाले सभी संभागों में लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर, रायबरेली, बाराबंकी आदि क्षेत्रों के सभी प्रमुख रूटों पर अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कड़ाई के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वहीं आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग संदीप कुमार पंकज ने बताया कि अनधिकृत बसों से यात्रियों को उतारकर रोडवेज के जनरथ व जनरल बसों में शिफ्ट कराया गया और साथ ही उन्हें अवैध संचालन परिवहन से दूरी बनाये रखने को जागरुक भी किया गया। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर उनकी अगुवाई में एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली मनोज सिंह, पीटीओ लखनऊ अनीता वर्मा व योगेंद्र यादव आदि अधिकारियों ने वाहन चालकों को पहले तो सड़क सुरक्षा नियमों को बताया और फिर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके वाहनों पर छोटा तिरंगा, बैनर स्टीकर लगाने को दिये।
No comments:
Post a Comment