<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 9, 2023

भारतीय नौसेना के पोत दुबई के रशीद बंदरगाह के दौरे पर

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड दुबई में रशीद बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं।


रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा के दौरान, समुद्री पोत संचालन के विभिन्न मुद्दों पर यूएई नौसेना के साथ पेशेवर वार्तालाप किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने एवं संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वाेत्तम कार्यप्रणालियों को भी साझा किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन और तालमेल बढ़ाने के लिए यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ज़ायद तलवार भी निर्धारित है।

वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी में वृद्धि करेगी और इस क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की समान सूझबूझ को बढ़ावा देगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम विनीत मैक्कार्टी की कमान में भारतीय नौसेना के यह फ्रंटलाइन पोत दुबई में हैं।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि भारतीय नौसेना के यह पोत 8 से 11 अगस्त 2023 तक दुबई में रशीद बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं।

आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड की कमान को क्रमशरू कैप्टन अशोक राव और कैप्टन प्रमोद जी थॉमस संभाल रहे हैं।

इससे पहले बीते दिनों नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार 31 जुलाई से 2 अगस्त तक ओमान सल्तनत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा कर चुके हैं। इस यात्रा का उद्देश्य मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और ओमान सल्तनत के सैन्य नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय चर्चा करना था।

इस यात्रा के साथ, भारतीय नौसेना का स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम तीन दिवसीय पोर्ट कॉल के लिए 30 जुलाई को पोर्ट सुल्तान कबूस, मस्कट पहुंचा था।

इस दौरान ओमान की रॉयल नेवी के साथ विभिन्न नौसैनिक सहयोग कार्यक्रम निर्धारित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages