हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) ने आज रुड़की, लक्सर और बहादराबाद में सम्मेलन आयोजित कर अपने संगठन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों का तिरंगा अंगवस्त्र ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया। रुड़की में इस आयोजन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष देशबंधु और संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने किया।
श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि समिति के प्रयासों से ही अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा ज्वालापुर में 14 अगस्त को शहीद जगदीश वत्स की मूर्ति की स्थापना हुई है। इसका वर्चुअल अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। उन्होंने बताया कि समिति के प्रयासों से ही उक्त पार्क का अब रुड़की- हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट बलिदानियों के नाम से जो कार्यक्रम अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु चलाया जा रहा है। सभी उत्तराधिकारियों को उस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये।
समिति के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने वर्तमान सरकारों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों /बलिदानियों और उनके उत्तराधिकारियों की अनदेखी और अवमानना करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि हम सब संगठित होकर एक साथ आगे बढ़ेंगे तो तभी सरकारें हमारी मांगे मानने के लिए बाध्य होंगी।
इस सम्मान समारोह में 32 उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया गया। लक्सर तहसील में यह आयोजन यशपाल सिंह कंकर खाता के सौजन्य से हुआ। यहां 27 उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया गया। बहादराबाद में अशोक कुमार चौहान ने आयोजित कार्यक्रम में कुल 9 उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment