नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी। एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। एडमिशन पोर्टल के डैशबोर्ड पर लॉग इन करके शाम 5 बजे के बाद योग्यता व आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं।
बता दें कि तीसरे दौर में पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए), खेल, सशस्त्र बलों (सीडब्ल्यू) के कार्मिकों के बच्चों व विधवाओं और अतिरिक्त कोटा के तहत सीटों पर एडमिशन भी शामिल है। डीयू यूजी तीसरी मेरिट या आवंटन सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 22 अगस्त को शाम 5 बजे से 24 अगस्त को शाम 4ः59 बजे के बीच सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेज 25 अगस्त तक प्रवेश का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 अगस्त, शाम 4ः59 बजे है।
शुरू हो चुका है शैक्षणिक सत्र
यदि इस दौर के बाद सीटें उपलब्ध रहती हैं तो विश्वविद्यालय आगे के प्रवेश दौर और मेरिट सूची की घोषणा कर सकता है। इस वर्ष के बैच का शैक्षणिक सत्र पहले ही शुरू हो चुका है।
डीयू यूजी मेरिट लिस्ट चेक करने के स्टेप
सबसे पहले एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
यहां यूजी एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें।
अपने डैशबोर्ड पे लॉगिन कीजिये।
आवंटन सूची पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट कर लें।
No comments:
Post a Comment