<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 15, 2023

सपा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान ने एएमयू सर्किल पर किया झंडारोहण

अलीगढ़। आज एएमयू सर्किल पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक ख्वाजा हसन जिब्रान पुत्र स्वर्गीय ख्वाजा हलीम पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे।


 

इस दौरान ख्वाजा हसन जिब्रान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इतिहास पड़ना चाहिए। 15 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है आज देश को लाखो देश वासियों के कुरवानी के बाद देश को आजादी मिली थी। इस आजादी के लिए देश वासियों ने अपनी जान न्योछावर की थी देश की एकता अखंडता आपसी भाईचारा व सदभाव बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर देश को मजबूत करना है और महान पुरुषों के विचारों को अपने जीवन में ग्रहण कर उनके बताएं हुए रास्ते पर चलकर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना है।

इस दौरान मौजूद आई,पी कश्यप, शहजाद अल्वी पूर्व पार्षद, मो. अकील पार्षद, बसीम सैफी पार्षद, अलीमुद्दीन पूर्व प्रधान, सादाब जैदी, तरुण चैहान पूर्व पार्षद, ललित कांत जाटव, राहत अली, शकुंतला सिंह, सितारा बेगम, डा. सलीम राजा, चै. बाहिद एड, पूनम पांल, मो. सादिक कुरैशी, अनीस पहलवान कुरैशी, मा.े रफीक राइट, डा. कमाल, अरमान अल्वी, सीमा यादव, मुजाहिद राजा, अली हसन, बाबू सिंह धनगर, परवेज खान, मेराज जहां, हमीदा बेगम, महेश सागर, छोटे लाल लोधी, समीर चैधरी, आशु सैफी, कौशल यादव, सौरव वाल्मीकि, छोटे खा, जफर अव्वास, अमीर इल्लू, तरुण खैरे, नसीम हैदर, जावेद खान, रसीद, मुकीम, राजू, हसमिद्दीन, मुकेश, ओमवीर, मुकेश सूर्यवंशी, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages