बस्ती। “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत बनकटी बाजार थाना लालगंज जनपद बस्ती क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा प्रोत्साहित कर थाना क्षेत्र बनकटी बाजार में घनश्याम अग्रहरि पुत्र शिव सहाय अग्रहरि निवासी सजनाखोर द्वारा 06 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।
वहीं ऑपरेशन दृष्टि” के तहत बानपुर बाजार में जिलाजीत चौहान पुत्र सतई चौहान निवासी बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा 04 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सराहना किया गया तथा आसपास के लोगों से अपने घर व दुकानों पर कैमरा लगवाने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment