<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 28, 2023

इंदौर में एक रोजगार मेला का आयोजन रोजगार मेले का आयोजन; केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बांटे नियुक्ति पत्र

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सीएसडब्ल्यूटी (सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन एंड टैक्टिक्स) बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के परिसर में एक रोजगार मेला (नौकरी मेला) का आयोजन किया गया। सोमवार को विभिन्न बलों में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस समारोह के दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दी और नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया।


एएनआई से बात करते हुए, सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर के महानिरीक्षक (आईसी) कुलदीप कुमार गुलिया ने कहा, “आज, यहां एक रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसके तहत बीएसएफ को 700 नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने थे। इनमें से 200 नियुक्ति पत्र ग्वालियर में और 500 नियुक्ति पत्र इंदौर के लिए बांटे जाने थे।” 500 नियुक्ति पत्रों में से 273 अभ्यर्थियों को अपना पत्र प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से इंदौर बुलाया गया और शेष पत्र डाक द्वारा भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन 273 उम्मीदवारों में से 192 बीएसएफ के, 37 सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), 16 सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के और आठ नियुक्तियां एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) के लिए दी गईं।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर 25 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये। केंद्रीय मंत्री यादव ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “इंदौर में बीएसएफ परिसर में रोजगार मेले में विभिन्न बलों में नए शामिल किए गए कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। भारत के नए अमृत रक्षकों को बधाई।” इस अवसर पर संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने अमृत काल के दौरान ‘‘अमृत रक्षक’’  के रूप में चयन के लिए नई नियुक्तियों को बधाई दी। उन्होंने उन्हें ‘‘अमृत रक्षक’’  कहा क्योंकि नई नियुक्तियां न केवल देश की सेवा करेंगी बल्कि देश और देशवासियों की रक्षा भी करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप इस  ‘‘अमृत काल’’ के ‘‘अमृत रक्षक’’ हैं।’’


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages