बस्ती। 14 अगस्त को विभाजन वाले काले दिन के रूप में जाना जाता है। आज का दिन विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में भाजपा द्वारा मनाया जाता है। 1947 स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हॅूं साथ ही यह अपील करता हॅूं कि इस विभाजन के लिए जिम्मेदार दलों से नजदीकी न बनायें यह बातें भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही।
भाजपा सांसद ने कहा कि 14 अगस्त देश,समाज और संस्कृति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। इस आज के दिन लाखों लोगों को लूटा गया, हत्यायें की गयी। उन सब की याद में आज शहीद भगत सिंह तिराहे रोडवेज से मौन जूलूस निकाल कर पं0 अटल विहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। अखण्ड भारत को खण्डित करने का काम उस समय के कुछ लोगों के द्वारा किया गया। हम सब आज जब उन दिनों को याद करते हैं तो हम भारतवासियों को अत्यधिक पीड़ा होती है और गुस्सा आता है। इसलिए मोदी सरकार उन परिवारों को याद करने का कार्य किया है।
सांसद ने कहा हमारी सरकार की सोच हिन्दूस्तान और हिन्दूस्तानियों पर स्पष्ट रही है कि हम उनका सम्मान करेंगे। ऐसे तमाम दल जो बटवारे के जिम्मेदार थे आज उनका सत्ता के लिए गठबंधन हो रहा है। हिन्दूओं पर जिन लोगों ने अत्याचार किया है देश की जनता उन्हे देख रही है। सांसद ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे देश के बॅटवारे के लिए जिम्मेदार दलों से हमें नजदीकी नहीं बनानी चाहिए। आज देश में सत्ता के लालच में घमंडिया गठबंधन बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment