<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

दहेज नहीं मिला तो नवविवाहिता की कर दी हत्या

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में एक नव विवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


वादी महेश पुत्र राम किशोर निवासी दुर्गा खेड़ा मजरा परवर पश्चिम थाना बिजनौर ने थाना बिजनौर पर सूचना दिया कि वादी अपनी बहन अंकिता का विवाह 26 मई 2023 को मनीष पुत्र दयाशंकर निवासी- बलवन्त खेड़ा मजरा माती थाना बिजनौर  के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था। वादी के परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। परन्तु इसके बाद भी वादी की बहन के पति मनीष, ससुर दयाशंकर, सास, जेठ आशीष व जेठानी माया द्वारा एक राय होकर वादी की बहन अंकिता को कम दहेज के लिए अक्सर उलाहना  दिया करते थे और प्रताड़ित करते थे। उपरोक्त सभी लोगों द्वारा एक राय होकर अंकिता से पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना वादी की बहन ने वादी व उसके परिवार वालों को दिया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उपरोक्त सभी लोगों ने वादी की बहन पर और अधिक अत्याचार और प्रताड़ना करने लगे।

इसके संबंध ने वादी की बहन अंकिता ने वादी व परिवारवालों को करीब एक सप्ताह पूर्व सूचना दी थी कि उसकी ससुराल के उक्त सभी लोगों से उसे जान से खतरा बना हुआ है और ये लोग कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। सात अगस्त को समय करीब 11 बजे दिन में उपरोक्त सभी लोगों ने एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र करते हुए वादी की बहन अंकिता उम्र करीब 20 वर्ष की दहेज की मांग पूरा न होने के कारण हत्या करके फांसी पर लटका दिया। घटना वाले कमरे के दरवाजे खुले हुए थे। इस सूचना पर थाना बिजनौर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages