लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा बुधवार को कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन के कम में अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में शपथ ली गयी कि मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूंगा।
No comments:
Post a Comment