लखनऊ। 15 अगस्त को सुबह छज बजे से राजभवन में कार्यक्रम के दौरान आवश्यकनुसार समय पांच बजे तक यातायात में बदलाव किया गया है। बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केंन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment