गोरखपुर। गोरखपुर में 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा रैली निकाली गई। सांसद रवि किशन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं सर माउंट स्कूल की तिरंगा रैली में बच्चों के साथ डांस भी किया।
15 अगस्त के मौके पर देश भक्ति का रंग सिर चढ़कर बोला। शहर में पूरे दिन धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। तमाम सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के झंडा फहराया गया। वहीं सांसद रवि किशन दिनभर शहर में छाए रहे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया।
वहीं सर माउंट स्कूल की तिरंगा रैली में बच्चों के साथ डांस भी किया। यह रैली सर माउंट इन्टरनेशनल स्कूल सिद्धार्थपुरम तारामंडल (सीनियर विंग) से निकल कर चम्पा देवी पार्क से नौकायन, बौद्ध संग्रहालय होते हुए फिर नक्षत्रशाला की तरफ वापस सर माउंट इन्टरनेशनल स्कूल आई। इस दौरान बच्चों ने तिरंगा रैली के दौरान बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment