<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 13, 2023

विधायक अजय सिंह ने किया पांच सड़कों का लोकार्पण

बस्ती। विधायक अजय सिंह ने हरैया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को 208.9 लाख की लागत से बनी 5.2 किमी लंबी पांच सड़कों का लोकार्पण किया।


2020-21 योजना के अन्तर्गत धुसैनिया रजवापुर खम्हरिया रोड़ से रायबसेवा करनपुर सम्पर्क मार्ग तक 131.01 लाख की लागत से 1.80 किमी लम्बी सड़क, 2020-21 योजना के अंतर्गत चौरी नेवादा से लाला का पुरवा सम्पर्क मार्ग तक 39.14 लाख की लागत से 0.700 किमी लम्बी सड़क, 2022-23  योजना के अन्तर्गत चौरी नेवादा से नेवादा बड़का पुरवा होते हुए हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग की मरम्मत व नवीनीकरण 15.77 लाख की लागत से 1.1 किमी लम्बी सड़क, 2022-23  योजना के अन्तर्गत परसा परशुरामपुर से कोपवा मार्ग  से दौलतपुर प्रधानमंत्री सड़क तक सम्पर्क मार्ग की मरम्मत व नवीनीकरण 14.38 लाख की लागत से 1 किमी सड़क, 2022-23  योजना के अन्तर्गत रघवापुर से नाऊ का पुरवा होते हुए प्रधान पुरवा संपर्क मार्ग की मरम्मत व नवीनीकरण 8.60 लाख की लागत से 0.5 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है।  विधायक अजय सिंह ने सभी पांचों सड़कों का उद्घाटन किया।

विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति देखते हुए हमने जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई हैं। मौजूदा समय में विधानसभा के अंतर्गत बड़ी संख्या में नई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है सड़क के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी समान रूप से कराए जा रहे हैं। कहा कि अच्छी सड़कों से जहां जिन्दगी को रफ्तार मिलेगी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस मौके पर अखिलेश सिंह प्रधान, लालू सिंह, मोनू शुक्ला, वीरू सिंह , भरत सिंह, आत्माराम यादव , सुखदेव मौर्या, जग्गू सिंह, मुन्ना सिंह, आशीष गुप्ता प्रधान, राजकुमार प्रधान, सीताराम मौर्या, अरुण श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, सर्वेश भट्ट, राकेश, अर्जुन, निर्मल सिंह, रामकुमार पाण्डेय, जवाहिर निषाद, सिकंदर वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages