बस्ती। रक्षाबंधन के पर्व पर यूनीक साइंस एकेडमी में छात्र/छात्राओं द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यूनीक साइंस एकेडमी परिसर में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का निरीक्षण प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया जिसमें जूनियर वर्ग से मेहंदी प्रतियोगिता में आकांक्षा इशिका ने प्रथम, नेहा द्वितीय , हेबा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राखी प्रतियोगिता में क्लास 6 से आरोही प्रथम ,राज सैनी द्वितीय, कुलसुम तृतीय तथा क्लास 7 से आकांक्षा पटेल प्रथम, खुशीद्वितीय, शगुन तृतीया, क्लास 8 से खुशी यादव प्रथम, रीशिका द्वितीय, साइमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मेहंदी प्रतियोगिता में अवंतिका प्रथम, प्रिया कसौधन द्वितीय अनन्या आर्या द्वितीय , अदिति,पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगित को संपन्न कराने में शालिनी श्रीवास्तव, किरन सिंह,सुमन त्रिपाठी, सौम्या तिवारी, शालिनी पाण्डेय,रिया पाण्डेय, संगीता श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment