<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 21, 2023

उत्तर प्रदेश में आज से फिर करवट लेगा मौसम, जानिए क्या है पूर्वानुमान


लखनऊ। रविवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए उमस और गर्मी से भरा रहा। पूरे प्रदेश भर में रविवार को गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया। लखनऊ में जहां अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों की बात करें तो सभी जिलों में एक से दो डिग्री सेल्सियस की अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बात करें बारिश की तो लखनऊ में रविवार को चार मिलीमीटर (एमएम) तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक मॉनसून में कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ लाइन) अभी मध्य प्रदेश की ओर से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है। साथ ही, मध्य प्रदेश में ही एक लो प्रेशर सिस्टम भी बन रहा है जिसके चलते सोमवार को तराई बेल्ट और उत्तराखंड से सटे जिलों में बारिश हो सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से मॉनसून की ट्रफ लाइन धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है जिसके चलते लखनऊ और आसपास के जिलों समेत मध्य यूपी और उत्तराखंड से सटे जिलों में मंगलवार के बाद और प्रदेश भर में धीरे-धीरे झमाझम बारिश के आसार हैं।
सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान
मंगलवार से हमीरपुर, इटावा से होते हुए रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य के जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। साथ ही, तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को लखनऊ और आस-पास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
आपके शहर में आज ऐसा रहने वाला है मौसम
आज यानी सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
वहीं, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस लेकर 36 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
बात करें, एनसीआर के क्षेत्र में आने वाले गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा जनपद की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages