<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 6, 2023

अराजकता के खिलाफ एकजुट हो हिन्दू समाज : अखिलेश सिंह


बस्ती। शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा हर्रैया विकास खण्ड के अमारी बाजार के महावीरन चौराहे पर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन विस्तार और जातियों में बंटे हुए हिंदुओं को संगठित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज की अस्मिता की रक्षा के लिये हर घर से एक नौजवान को आगे आना होगा। कहा कि हिन्दू समाज आपस में बिखरा हुआ है इसी का लाभ उठाकर कुछ संगठन दरार पैदा करते हैं। कहा कि यदि अभी न चेते तो आने वाले दिनोें में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जायेगा और अपने ही देश में वह नये प्रकार के विषम परिस्थितियोें में जकड़ सकता है। इस दिशा में विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा निरन्तर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसमें भागीदारी बढानी होगी।

अखिलेश सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार गांव गांव करके जातियों में बंटे हुए हिंदुओं को धर्म के प्रति सजग और संगठित करने का कार्य सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता करें नहीं तो आने वाले समय में हरियाणा के मेवात जैसी घटनाएं घटते देर नहीं लगेगी। उन्होने सभी हिन्दुओं से आग्रह किया कि आप किसी भी हिन्दू संगठनों से जुड़कर सनातन धर्म का झंडा बुलंद करने का कार्य करें जब हिंदुत्व मजबूत होगा तो किसी अराजक तत्व की हिम्मत नहीं होगी की  हिंदुओं के आस्था के साथ कोई खिलवाड़ कर सके।

बैठक में मुख्य रूप से विजय शंकर शुक्ला, बिंदु गोपाल त्रिपाठी, अमरजीत सिंह, मुन्ना सिंह, अजय मिश्रा, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, दीपक चौधरी, राहुल कमलापुरी, संदीप कमलापुरी, श्यामलाल गुप्ता, चंद्रेश पाठक, संजय तिवारी, अवधेश कुमार सोनी, मथुरा गुप्ता, अजय निषाद, अंजनी कुमार शुक्ला, मदन चंद, शुभम तिवारी, उमेश गुप्ता, हरकेश यादव, अमन वर्मा, सूरज सोनी, गणेश कसौधन, बजरंगी सोनी, सरबजीत कुमार, रवि प्रकाश सोनी, शरद सोनी आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages