गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में पहले चरण की काउंसिलिंग के चार दिन बाद रविवार की देर रात शुल्क जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का लिंक खोल दिया गया। लिंक खुलने की जानकारी होने पर अभ्यर्थी शुल्क जमा करने में जुट गए। परिणामस्वरूप वेबसाइट हैंग हो गई। सोमवार को पूरे दिन अभ्यर्थी शुल्क जमा करने को लेकर परेशान रहे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द शुल्क प्रक्रिया आसान करने का दावा किया है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2023- 24 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है। पहले तीन दिनों तक स्नातक विषयों के लिए छात्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हुआ। उन्हें शुल्क के लिए 10 अगस्त तक लिंक आने की बात कहकर वापस भेज दिया गया।
48 घंटे के अंदर शुल्क जमा करना था। प्रथम चरण की काउंसिलिंग के चार दिन बाद रविवार की रात वेबसाइट का लिंक खोल दिया गया। सोमवार को शुल्क जमा नहीं होने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि वेबसाइट पर लिंक खोलने के बाद शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरा किए ही वेबसाइट हैंग हो जा रही है।
विश्वविद्यालय में 7 अगस्त को बीए में काउंसिलिंग कराने वाली मानसी त्रिपाठी ने बताया कि वह रात से ही वेबसाइट पर लिंक खोल कर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया में जुटी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र आशीष शर्मा ने बताया कि बीकॉम में काउंसिलिंग के बाद से लिंक नहीं खुलने से वह शुल्क जमा नहीं कर पा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment