<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 6, 2023

हर घर तिरंगा


बस्ती। शासन के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 13 अगस्त को प्रातः सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत गाया जायेंगा। नागरिक संगठन, उद्योग, नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवको द्वारा प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। 75-75 पीएसी/होमगार्ड कार्मिको का तिरंगा ध्वज के साथ मार्चपास्ट निकाला जायेंगा, दिन में श्लोगन लेखन आजादी के नायको पर आधारित एकल अभिनय तथा शहीद स्मारको पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेंगा। 75 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेंगा। शाम को शहीद स्मारक पर पुलिस एवं पीएसी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः झण्डागीत गाते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, 75-75 पीआरडी जवानों द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जायेंगी। युवक एवं महिला मंगल दल द्वारा अमृत मिनी मैराथन आयोजित किया जायेंगा। दिन में आगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान गाया जायेंगा। विद्यालयों में राष्ट्रभक्त से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेंगा। मण्डी समिति में 75 पल्लेदारों को सम्मानित किया जायेंगा। शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता के नायक विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जायेंगा। शाम को शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। 
उन्होने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के साथ खिलाड़ियों, नागरिक संगठनों तथा समाज के विभिन्न व्यवसाय के प्रतिनिधियों के द्वारा तिरंगा प्रभातफेरी निकाली जायेंगी। दिन में शिक्षण संस्थानों में मेरा जनपद मेरा धरोहर फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी, ग्राम पंचायतों में 75 फलदार पौधे लगाये जायेंगें। शाम को शहीद स्मारको पर पुलिस एवं पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत एक शाम आजादी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। शिक्षण संस्थानों में युवा कवि सम्मेलन आयोजित होगा तथा राष्ट्रभक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages