गोंडा। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में विवादों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने खुद को मुगल बादशाह बता दिया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तिरंगा यात्रा निकाली। अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर से नवाबगंज के नंदिनी नगर तक सांसद ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को संदेश दिया। मंच से बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से कर डाली। सांसद ने कहा इस संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए। एक शाहजहां और दूसरा बृज भूषण सिंह।
सांसद ने आगे जोड़ा कि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था और हमने नंदिनी नगर बनवा दिया। दरअसल, सांसद मंच से इस बात का जिक्र कर रहे थे कि नंदिनी नगर नाम कहां से आया? जिस पर कुछ लोगों ने कहा कि नंदिनी बृजभूषण की माता का नाम है। कुछ लोगों ने बेटी का नाम तो कुछ लोगों ने प्रेमिका का नाम बता दिया। इसी पर सांसद ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से की और कहा की शाहजहां ने प्रेमिका की याद में ताजमहल बनवा दिया था और बृजभूषण ने नंदिनी नगर बसा दिया।
No comments:
Post a Comment