<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 21, 2023

BJP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज: लोकसभा अध्‍यक्ष ने DM-SSP से किया जवाब तलब, डेडलाइन भी तय


पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पटना के कलेक्‍टर (DM) और SSP को इस मामले में तलब किया है।  बिहार में मानसून सत्र के दौरान 13 जुलाई को भाजपा के कई विधायक, सांसद और कार्यकर्ता विधानसभा मार्च करने पटना की सड़कों पर निकले थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया गया था। इसमें बीजेपी के कई विधायक और सांसद को गंभीर चोटें आई थीं। 
कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे, जिसके बाद अलग-अलग अस्पतालों में सभी का इलाज हुआ था।  सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद वह आईजीआईएमएस में कई दिनों तक इलाज करवाते रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस मामले में लोकसभा सचिवालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ने लाठी चार्ज पर कार्रवाई शुरू की है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों पर जानबूझकर लाठी चलाई गई उसके खिलाफ जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पटना डीएम और एसएसपी को तलब किया है। 
सूत्रों में मिल रही जानकारी के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 30 अगस्त तक डीएम और एसएसपी से जवाब मांगा है। डीएम और एसएसपी को 30 अगस्त को यह बताना होगा कि आखिर किन परिस्थितियों में उन्होंने लाठी चार्ज करने का आदेश दिया। आखिर क्या हालात थे, जिसमें लाठीचार्ज करनी पड़ गई। आखिर उस दिन पटना की सड़कों पर ऐसा क्या हो रहा था कि इतनी बुरी तरीके से लाठी चार्ज करने की जरूरत पड़ गई?

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages