लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे, आदित्य कुमार द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में ध्वजारोहरण किया जायेगा तथा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया जाएगा। इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय एवं अध्यक्षा, पूर्वोत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन, लखनऊ श्रीमती रुबी राय द्वारा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मण्डल के स्टेशनों एवं मण्डल कार्यालय को तिरंगे की रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा। इस अवसर पर देश की आजादी हेतु स्वतंत्रता आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों, राजनेताओं तथा बलिदानियों को श्रद्वा सुमन अर्पित करने के लिए आज शाम को मनोरंजन संस्थान, बादशाहनगर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment