बस्ती। बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज एवं सम्राट अशोक प्रभावंश गर्ल्स इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि इंजी. अरविन्द पाल ने कहा पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से भारत की राजनीति की में व्यापक बदलाव आया है।
आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। हर भारतवासी को इस आजादी पर गर्व है। किन्तु राजनीतिक लाभ के लिये 1947 में देश के दो टुकड़े कर दिये गये, इस विभीषिका को भी देश झेल रहा है। उन्होने देश की आजादी तथा बंटवारे के समय जांन गंवाने वाले असंख्य शहीदों और हिन्दुओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इससे पहले कालेज के संस्थापक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्ष वंशराज मौर्य, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्या डा. अनीता मौर्या, नीलम मौर्या तथा प्रशासिका सरोज मौर्या ने महात्मा गांधी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। संस्थापक ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर पीजी एवं इण्टर कालेज की छात्राओं ने अत्यन्त मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रवक्ता वर्षा दुबे ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये दर्शकों को लम्बी अवधि तक बांध रखा। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त शिक्ष अर्जुन प्रसाद शुक्ल आदि ने भी अपने सम्बोधन में वीर शहीदों को नमन किया। दर्शकों ने छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को अतिथियों ने प्रशस्ति प्रमाण एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अंत में प्राचार्या डा. अनीता मौर्या तथा नीलम मौर्या ने सभी के सहयोग और उपस्थिति के लिये आभार जताया। कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने में उप प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गौतम, विजय कुमार यादव, श्रीमती ज्योति पाल, श्रृंखला पाल, श्रेया, शिखा, सरस्वती, शहनुमा अंजुम, सुनील कुमार कुशवाहा, लिपिक अखंड प्रताप पाल, राजीव कुमार, बबलू अवधेश चौधरी, सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकायें अमृता, मनु मिश्रा, अंकिता अग्रहरि, मोहम्मद आरिफ तथा लिपिक काशी प्रसाद पाण्डेय का योगदान सराहनीय रहा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण से पहले कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सांसद प्रवीण निषाद, विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं सांसद प्रतिनिधि आनन्द कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वीर क्रान्तिकारियों एवं आजादी के अमर सपूतों को श्रद्धाजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आहवान एवं संकल्प के नये भारत के निर्माण में जाति, धर्म एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर हर नागरिक को पूरी निष्ठा, मेंहनत, ईमानदारी और लगन के साथ एकजुट होकर दृढ़ संकल्प के साथ अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा और यही हमारे अमर शहीदों, वीर क्रान्तिकारियों के सोच की आजाद भारत की परिकल्पना सच्चें अर्थो में साकार होगी और उनके प्रति हमसब की सच्ची श्रद्धाजलि होगी।
जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभा में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं पत्रकार बन्धुओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का इमानदारी, लगन एवं उत्साह के साथ निर्वहन करते रहना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति और देश को आजादी दिलाने वाले महानयकों, का्रन्तिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि हम जिन आदर्शों की बात प्रायः करते है उन्हें सबसे पहले अपने व्यवहार में लाना ही देश एवं समाज के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होंने देश भक्ति की व्यक्ति विशेष के स्तर पर कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के व्यवहारिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी दिनचर्या में बहुत से ऐसे अवसर मिलते है जिनका निर्वहन कर हम एक जिम्मेदार नागरिक और देशभक्त होने का बोध कर सकते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विभाग भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि स्वस्थ्य पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमसब आजाद देश में अपने ही द्वारा बनाये गये कानून से शासित है उन्होंने कहा कि विकास के नये अयाम को पात्र करने के लिए हमसब को शासकीय योजनाओं की मंशा के अनुरूप अपनी प्राथमिकताओं को समझ कर पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ अपने कार्यो एवं उत्तरदायित्वों को निष्पादित करें यही हम सबका एक मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में सच्चा योगदान होगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बालूशासन निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संतोष नारायण राय के पुत्र शिवलखन राय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री सीताराम की 105 वर्षीय धर्म पत्नी लल्ली देवी को माला पहना कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिकों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में झण्डारोहण के उपरान्त सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन जन सामान्य का जीवन स्तर उपर उठाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत है और इसका परिणाम भी जमीनी स्तर पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस सोच और चिंतन को लेकर आजादी दिलाई थी, उनके परिकल्पनाओं को पूरा करने के लिए हमें तंत्र के साथ चौमुखी विकास के लिए सहयोगी भूमिका का निर्वहन करते हुए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। विकास की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सकें इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बोधन के दौरान समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए देश की सीमाओं पर तैनात बीर जवानों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा तथा देश की रक्षा में शहीद हुए सपूतों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव, समाज सेवी सुभाष यादव, सुभाष शुक्ल सहित अन्य लोगो ने शहीदो, क्रान्तिकारियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अब आजाद भारत को सजोना हम सब की जिम्मेदारी है, हमें देश एवं समाज के सर्वांगीण विकास में अपने-अपने स्तर पर समर्पित भूमिका का निर्वहन करना है जिससे हमारे देश का नाम रोशन हो और अमर क्रान्तिकारियों एवं वीर शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण हो सकें। इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों, समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त नगर पंचायतों, समस्त विद्यालयों में झण्डा रोहण कर वृक्षारोपण किया गया।
जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैण्ड बाजे के साथ निकाली गयी एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूलों के बच्चों के परेड व शिक्षा, वन, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, उद्योग विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों की झाकियों को मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसकी सलामी जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने तहसील खलीलाबाद के गेट पर लेते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार प्रियका तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य हीरालाल इण्टर कॉलेज राजकुमार सिंह, एनसीसी प्रबक्ता रवि प्रकाश सहित सम्बंधित अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment