अलीगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर संचालित ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर स्थित ऑडिटोरियम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्वच्छाग्राहियों के सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन ने किस प्रकार जनआन्दोलन का रूप लिया है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में हमने ओडीएफ का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया और अब हम ओडीएफ प्लस की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी निभा रहे अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छता एवं निगरानी समितियों, ग्राम प्रधानों, स्वच्छाग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिशन को जारी रखने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं संगीतिका नृृत्य एकेडमी और मीनाक्षी नागपाल गु्रप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मंत्रमुग्ध कर देने वाले भावनृत्य एवं लघु नाटिकाओं का मंचन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के उपरान्त 75 स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
ये हुए सम्मानित :
स्वच्छाग्राही लक्ष्मन प्रसाद पाठक, कृष्णा गौड़, अभिषेक कुमार, हेमपाल, गौतम सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, अनीशा बेगम, पान कुमारी, नीरज सिंह, प्रवीण शर्मा, ओमवती देवी, ललितेश चौहान, पिंकी दिवाकर, चमन अली, नीलम देवी, उषा देवी, राहुल, गजेन्द्र तोमर, पीतम सिंह, सचिव सोम प्रकाश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, नेमपाल सिंह, अजय पाल सिंह, मुनेश कुमार श्रीमती रौशनी, डेविड, चंद्रेश, अवधेश सिंह, राकेश, हिर्देश भारद्वाज, राहुल अटोरिया, रणजीत सिंह, रामेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, अनुपमा सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक शर्मा, पंचायत सहायक रोहताश कुमार, सुनील कुमार, लेखेन्द्र सिंह, चंद्रकेश कुमार, रचना भारती, मोहम्मद आसिफ, कुमारी प्रियंका, महावीर सिंह, कपिल कुमार, कुमारी पूनम, सचिन कुमार, मोहित नोलखा, रिंकू सिंह, कुमारी दीपिका सिंह, अंकुश चौधरी, कुमारी प्रीती, पवन कुमार, यशवीर, तेजवीर सिंह, विकास कुमार, जीतेन्द्र कुमार, कुमारी स्वाती गौतम, दीक्षा शर्मा, सूरजपाल सिंह, अनुपम शर्मा, विवेक कुमार, सफाई कर्मी अजय कुमार, राजवीर सिंह, शिव कुमार, इरशाद, मुनेश कुमार, अमित कुमार को जिला पंचायत अध्यक्ष, एडीएम सिटी एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी धनंजय जायसवाल, एडीआई संदीप कुमार, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment