सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं जिला उद्यान अधिकारी नन्हेलाल वर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यह योजना जनपद के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के उच्चीकरण एवं नवीन इकाईयों की स्थापना कराया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत इकाई लागत का 35 प्रतिषत अनुदान अनुमन्य है जो अधिकतम 10 लाख की धनराषि तक सीमित है। इस योजना का उद्देष्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण, बेकरी उत्पाद एवं दुग्ध प्रसंस्करण आदि को बढ़ावा देना है। षासन द्वारा जनपद के लिए 155 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 230 आवेदन प्राप्त हुये हैं। प्राप्त आवेदनों में से 99 आवेदन आवष्यक अभिलेखों को पूर्ण कर जमा किये गये हैं जिनमें से 73 ऋण स्वीकृत हुआ है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देष दिया कि इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराकर ऋण स्वीकृत कराया जाये। लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिया कि ऋण के जो प्रकरण बैंको को प्रेषित किया जा रहा है उनको बैंको द्वारा प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, लीड बैंक अधिकारी आर0के0सिन्हा, उपायुक्त उद्योग दयाषंकर, उद्यान निरीक्षक संदीप कुमार, डी0आर0पी0 आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment