<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 13, 2023

यहा पर 5 वर्षो से पत्थरो की ठोकर खाकर चलते हैं ग्रामीण नही है किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान


कुशीनगर। “जाके पांव न फटी बिवाई वो क्या जानें पीर पराई” जी हां  जिस मनुष्य पर कभी दुःख समस्या न पड़ा हो, वह दूसरों का दुःख तकलीफ को क्या समझेगा ! 
आइये जानते हैं विधान सभा पडरौना क्षेत्र के विकाश खण्ड विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पखनहा के सुगौली चौराहा से प्रधान मंत्री सड़क को ,1.5 किमी जोड़ने वाली ग्राम पंचायत अहिरौली मार्ग आज अपने बदहाली पर आँसू बहा रही हैं। 
ग्राम प्रधान अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ने बताया कि जहा भाजपा का क्षेत्र हैं वहा पर भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहा हैं शायद कही छोटा विकास कार्य कम बजट हैं इस लिए ..? 
ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत अहिरौली से सीधा पखनहा जटहा बाजार को जोड़ने वाली अहिरौली पखनहा पिच सड़क 1.50 किमी जो जटहा बाजार को जोड़ती हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से बाजार करने आते जाते हैं जो बीते कई वर्षो से इस सड़क की दशा बेहद दयनीय हो चुकी हैं आज बरसात का समय हैं सड़क के उखड़े कंक्रीट के रोड़े और कीचड़ से सराबोर सड़क से ग्रामीणो का जाना आना दुर्लभ हो गया हैं। आये दिन इस सड़क पर राहगीर महिलाएं बाइक बाईसिकिल से ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कहते हैं चोट लगे हमें तो दर्द किसे होता है क्या यही है लोक सेवकों की नाता रास्ता..? 
ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ग्राम पखनहा के  ग्राम प्रधान सहित हजारों ग्रामीणों ने सांसद एवं सदर विधायक से अविलंब सड़क मरम्मत करवाने की मांग किये हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages