<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 29, 2023

ठगी का शिकार बने तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा, महिला ने लगाया 50 लाख का चूना, FIR दर्ज


नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा से 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दीपक शर्मा को हेल्थ प्रोडक्ट के बिजनेस के नाम पर फंसाया गया। एक महिला पर पति के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के जेलर के साथ ठगी करने का आरोप लगा है। एफआईआर में कहा गया है कि एक चैनल के रियलिटी शो में भागीदार रही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को 50 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। दीपक शर्मा ने अपनी शिक़ायत में कहा है कि उसने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर" में पार्टिसिपेट किया था, जहां उसकी मुलाक़ात दूसरी कंटेस्टंट रौनक गुलिया से हुई थी।

दीपक शर्मा के मुताबिक़, रौनक गुलिया ने बताया कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने माने हेल्थ प्रोडक्ट के एंटरपेन्यूर है। दोनों ने बिज़नेस में जबरदस्त प्रॉफिट का झांसा देकर अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने और ब्रांड एंबेसडर बनने के नाम पर 50 लाख रुपये की ये रकम ले ली। दीपक शर्मा और गुलिया दोनों की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। तिहाड़ जेल अधिकारी एक प्रभावशाली और फिटनेस एन्थूज़ीऐस्ट हैं, जिनकी तुलना अक्सर एक्‍शन फिल्‍म सीरीज 'दबंग' में सलमान खान के चरित्र से की जाती है, जबकि गुलिया को इंस्टाग्राम पर करीब 4.5 लाख लोग फॉलो करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages