<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 494 घरों का किया सर्वेक्षण, छह को नोटिस

लखनऊ। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के सर्वेक्षण में डेंगू का कोई मरीज नहीं पाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 494 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण में कुल छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।


 

क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ़ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ़ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।

घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए जानें उपाय..

वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

मच्छरों से स्वयं को बचाने के लिए जानें उपाय..

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे,दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।क्या न करे, घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके,उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए। बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages