गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सीवान जंक्शन से थावे जाने वाली थावे-सीवान-थावे डेमो ट्रेन को भी रेलवे ने निरस्त (रद्द) करने का निर्देश दिया है। इसके कारण थावे जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है. बता दें कि, कुछ दिन पूर्व सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली 50 से अधिक ट्रनों को निरस्त करने के साथ-साथ कई के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। ट्रनों के निरस्त ओर रूट परिवर्तित होने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीवान-थावे रेल खंड पर चलाई जाने वाली थावे-सीवान डेमू ट्रेन को भी रद्द कर देने से इस रूट के लोगों को आवाजाही करना कठिन हो गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से गाड़ी संख्या-05191 सीवान-थावे और गाड़ी संख्या-05192 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन को 30 अगस्त तक निरस्त (कैंसिल) कर दिया है। हालांकि, 30 अगस्त के बाद ट्रेन अपने निर्धारित समय से संचालित हो जाएगी। लेकिन अभी यात्री ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें ताकि उन्हें स्टेशन से लौटना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्रेनों की स्तिथि को लेकर जानकारी साझा करते रहेंगे।
थावे जाने के लिए इन ट्रेनों का ले सकते हैं सहारा
पूर्वाेत्तर रेलवे के द्वारा ट्रेनों के निरस्त करने के बाद यात्री काफी परेशान हैं। उनके लिए गंतव्य तक जाने में परेशानी होने लगी है। जानकारी के अभाव में अपनी निजी वाहन या फिर बस, ऑटो या अन्य साधन से सफर करने को मजबूत हो रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसी ट्रेनें इस रूट पर चल रही है जिससे आपकी परेशानी थोड़ी दूर हो सकती है। अभी सीवान से थावे जाने के लिए गाड़ी संख्या-05439 थावे एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या-05153 सीवान-नकहा जंगल डेमू, गाड़ी संख्या- 05163 थावे एक्सप्रेस स्पेशल और गाड़ी संख्या-05441थावे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment