लखनऊ। पर्यावरण आंदोलन सेना ने 271 वें रविवार को गोमती नदी की सफाई कर स्वच्छ बनाया। जिसे स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा और सैकड़ों की संख्या में मूर्तियां निकालकर गोमती नदी का सफाई अभियान जारी रखा।
वहीं दूसरी ओर गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर संकल्पित स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के सैनिक गोमती नदी की तलहटी के अंदर से कचरा निकालने जैसे साहस भरे काम करने में भी पीछे नहीं हैं। रविवार को गोमती नदी सफाई अभियान में पांच दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया। प्रात:कालीन हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क नदी तट पर तलहटी से कचरा निकालने तथा लगभग 300 मीटर के बाहरी तट पर फैली गंदगी को साफ करने का कार्य शुरूआत की।
लगातार दो घंटे तक चले सफाई अभियान में स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में महिमा पांडे ,सरिता जैसवाल ,प्रीति जैन, अर्चना सिंह, बबिता यादव, मनोज सिंह, मुकुल पांडे, रिंकू सिंह, उदय सिंह परमेश जोशी, वीरेंद्र, अमनदीप, आनन्द वर्मा, सुशांत वर्मा, जय सिंह, अनुग्रह, राजेश जोशी, विष्णु तिवारी,सार्थक,रमेश जोशी, रामकुमार बाल्मिकी, संजय वर्मा, गया प्रसाद वर्मा, जितेंद्र शर्मा, अमनदीप, कमलेश कुमार जय सिंह तोमर राकेश सोनकर, मोहन साहू , आशीष तिवारी, आयुष बंसल कुलदीप जोशी, चंद्र कुमार वर्मा समेत सभी ने सहयोग प्रदान किया। वहीं स्वयं सेवकों ने गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।
No comments:
Post a Comment