<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

पर्यावरण सेना ने 270वें रविवार को सफाई कर बनाया स्वच्छ


लखनऊ। पर्यावरण आंदोलन सेना ने 270 वें रविवार को गोमती नदी की सफाई अभियान की शुरुआत करने से पहले विधिविधान से आरती की। जिसमें स्वयं सेवकों ने नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा तथा जलकुंभी निकालकर सफाई की। वहीं सफाई अभियान के दौरान लगभग चार दर्जन स्वयं सेवकों ने प्रातः साढ़े बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट की तलहटी से कचरा निकालने की शुरुआत की। 
वहीं संयोजक रणजीत सिंह ने बताया कि दो घंटे चले सफाई अभियान में पर्यावरण आंदोलन सेना के वीरेंद्र जोशी ललित प्रीति जैन सरिता जैसवाल अर्चना सिंह मनोज सिंह, रिंकू सिंह,जेपी गुप्ता, प्रेम प्रकाश द्विवेदी,आनन्द वर्मा,सुशांत वर्मा अनुग्रह,राजेश जोशी, संकल्प,रमेश जोशी रामकुमार बाल्मिकी,अमनदीप, कमलेश कुमार , कुलदीप वर्मा,आशीष तिवारी आयुष बंसल कुलदीप सिंह सविता मुकेश चौरसिया, सुमित कश्यप दिनेश पांडे समेत गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। लगभग 4 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages