नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार के दिन 10 वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका यह अंतिम संबोधन चल रहा है। पीएम मोदी आज देश को अपनी सरकार की उपलब्धियों और आने वाले भविष्य के दृष्टिकोण को सामने रखने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके समक्ष रख सकते हैं। आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम के संबोधनों के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई न कोई राजनीतिक संदेश भी हो सकता है।
पीएम मोदी का शेडयूल
पीएम मोदी सुबह 7ः06 बजे राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 7ः11 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाल किले पहुंचेने वाले हैं। पीएम मोदी सुबह 7ः18 बजे लाल किले पहुंचेंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सुबह के वक्त 7ः30 बजे प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे। 7ः33 बजे पीएम मोदी देश के नाम अपना संबोधन देंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई खास पहल
2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए देश को नए उत्साह के साथ एक बार फिर ‘अमृत काल’ में प्रवेश कराया जाएगा। 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने को लेकर नई पहल की गई है। बीते वर्ष की तुलना में इस साल बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
ये लोग आमंत्रित
मुख्य अतिथि के तौर पर लाल किले में आयोजित समारोह का भाग बनने के लिए देशभर से विभिन्न व्यवसायों से जुड़े करीब 1,800 लोगों लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह पहल सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप है। खास अतिथियों में 660 से ज्यादा जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी है। नई संसद भवन समेत सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) और अन्य शामिल होंगे।
पीएम का स्वागत करेंगे रक्षा मंत्री
लाल किला पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने होंगे। रक्षा सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र का परिचय पीएम से कराएंगे। वहीं, पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मियों और नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment