बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा में किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य आईटीआई सुनील कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स प्राइवेट लि0 कम्पनी, सुजुकी मोटर्स एवं जय भारत मारूती कम्पनी हेतु रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि टाटा मोटर्स हेतु आई0टी0आई0 इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रानिक्स व्यवसाय में उत्तीर्ण अभ्यर्थी, सुजुकी मोटर्स एवं जय भारत मारूती हेतु हाईस्कूल एवं आई0टी0आई0 किसी भी व्यवसाय मे उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का चयन किया जायेगा। जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, वे समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हों सकते है। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 12850=00 से 14167=00 मासिक पारिश्रमिक प्रदान किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment