पटना। बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। इस कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा में कमी देखने को मिल रही है। आगामी 72 घंटों के लिए सूबे में भारी वर्षा को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आज 21 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कल यानी बुधवार की बात करें तो पटना व आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद से बादल छाए रहे। इसके साथ शहर के कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली। हालांकि, बार-बार धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली।
आज हो सकती है हल्की बारिश
गुरुवार को पटना समेत 21 जिलों के एक या एक से अधिक स्थानों पर हल्की बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात का अलर्ट है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट पटना के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल हिमालय की तलहटी से गुजर रहा है। इस कारण प्रदेश के दक्षिण व उत्तर पूर्व इलाकों में हल्की वर्षा के आसार जताए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण व उत्तरी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। नवादा में 7.4mm, सहरसा में 17.4mm,पटना में 21.2mm, भागलपुर में 0.6mm, पूर्णिया में 0.7mm, कटिहार में 8.0mm, जबकि नालंदा के में 25.0mm वर्षा दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश में अगले 03 दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है।
अगले 06 दिनों में फिर बदलेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 20 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं 21 अगस्त के बाद से मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की भी संभावना है। 21 अगस्त से राज्य भर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण और उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
No comments:
Post a Comment