नई दिल्ली। रक्षा बंधन के अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार ने माताओं बहनों को बड़ी सौगात दी है। घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार ने रूपया 200 की सब्सिडी का ऐलान किया है इसके साथ ही सरकार ने उजाला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को 400 सब्सिडी देने का फैसला किया है। उज्जला योजना में 400 की सब्सिडी को केन्द्र ने मंजूरी दी है। जबकि सभी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने 200 रूपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल का निर्णय जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने सभी उपभोक्ताओं खासकर उज्ज्वला योजन योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि इससे 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया है । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में रूपया 200 की कटौती का फैसला किया है। रक्षाबंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह नरेंद्र मोदी का तोहफा है।
अनुराग ठाकुर ने बताया की 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने कई निर्णय लिए हैं उज्ज्वला पर सिलेंडर 3600 रुपए भारत सरकार खर्च करती है । 9 करोड़ 60 लाख बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया। माता और वाहनों को धुएं से मुक्ति मिली है और स्वास्थ्य लाभ मिला है। 12 करोड़ शौचालय बनाकर वाहनों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है। 13 करोड़ घरों में नल जल योजना का लाभ मिल चुका है चार करोड़ से अधिक लोगों को पक्के मकान बनाकर सरकार ने दिए हैं।
No comments:
Post a Comment