<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 21, 2023

कैम्पस प्लेस्मेंट में 140 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

 बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आई.टी.आई. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्पस प्लेस्मेंट में 250 रिक्त पदों के सापेक्ष 146 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।


       उन्होने बताया कि कैम्पस प्लेस्मेंट में टाटा मोटर्स प्राइवेट लि0 कम्पनी, गुजरात द्वारा 80 अभ्यर्थियों एवं जय भारत मारूती कम्पनी प्रा0लि0 गुजरात द्वारा 60 का चयन किया गया, जिनको रू0 12850=00 से 14167=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक( प्रशि0/शिशिक्षु) पुरूषोत्तम मिश्र ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में कहा कि प्रत्येक माह आई0टी0आई0 बस्ती में कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा।  

       कैम्पस प्लेस्मेंट में अश्विनी कुमार दूबे फोरमैन/प्लेसमेन्ट प्रभारी, अरविन्द कुमार सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी, अजय पटेल, हनुमान प्रसाद मिश्र, उमारमण त्रिपाठी, मंगलमूर्ति पाठक, राजेश कुमार उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, नीतू सिंह, अनूप वर्मा, पंकज श्रीवास्तव सेवायोजन, राहुल कुमार एम0जी0एन0एफ0, जय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages