<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 9, 2023

सफाई में नंबर 1 रहने के बाद सातवें आसमान को छूने की तैयारियां कर रहा शहर.....

इंदौर। इंदौर के सिर फिर एक और ताज सजा है। हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के जरिए कराए गए सर्वे में देश के 15 चुनिंदा एयरपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट नंबर 1 पर आया है।


दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे क्रम पर बनारस एअरपोर्ट अपना स्थान बना पाया। एसईआई द्वारा अप्रैल से जून तक कराए गए पहले तिमाही सर्वे  में इंदौर ने पांच अंकों में से 4.94 अंक प्राप्त किए हैं।

सर्वे में यात्री सुविधाओं को किया शामिल

सर्वे देश के 15 एअरपोर्ट पर किया गया था और सर्वे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को शामिल किया गया था। सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया गया। इससे पहले जनवरी से मार्च के बीच में जो रिपोर्ट आई थी। उसमें देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट इंदौर तीसरे पायदान पर था।

इस बार अधिकतम अंक दस्तावेज की जांच और उसकी प्रक्रिया में लगने वाली वेटिंग समय के लिए मिले। पिछले साल 2022 की लास्ट तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर में इंदौर दूसरे पायदान पर था। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी 20 सम्मेलन की तैयारी के दौरान हुए सुंदरीकरण को भी इस बार सर्वे में फायदा मिला है।

एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिल रही यह सुविधा 

इंदौर एअरपोर्ट पर यात्रियों की सिक्युरिटी चेक-इन प्रोसेसेस को ईजी किया गया है। यात्रियों को चेक इन कम से कम समय में करना पड़े इसके यहां इंतजाम किए गए हैं। ऑटोमैटिक बैगेज मशीन यहां लगाई गई है ताकि यात्रियों के सामान की जांच जल्दी हो जाए। इसके अलावा चेकिंग से लेकर बोर्डिंग तक 15-16 मिनट का समय लगता है, जो बेहद कम है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को मिल रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages