<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 18, 2023

कुर्मी महासभा ने ई0 कमलेश हत्याकाण्ड के विरोध में सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग


बस्ती ।  भारतीय कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रदेश संगठन सचिव आर के सिंह पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कुशीनगर निवासी इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल की निर्मम हत्या मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर परिजनोें को न्याय दिलाया जाय।

6 सूत्रीय ज्ञापन में मांग किया गया है कि पीड़ित परिजनों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही परिजनों के नाम शस्त्र लाइसेंस दिया जाय, इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल के बच्चों के पालन पोषण हेतु एक करोड़ रूपये की नकद धनराशि शासन द्वारा प्रदान किया जाय। इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल की पत्नी को जीविका चलाने के लिए एक नौकरी दिया जाय और धर्मेन्द्र पासवान का अवैध जमीनों से कब्जा हटाया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि  कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक के रहते पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल पायेगा। इसलिए इन दोनों अधिकारियों का तत्काल स्थानान्तरण किया जाय।

ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा  ने कहा कि गत 5 अगस्त  को मुण्डेरा खागी हाटा, कुशीनगर के निवासी दुर्दान्त अपराधी तथा खौफ का पर्याय बन चुके ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पासवान ने गांव के ही इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी। अपराधी धर्मेन्द्र पासवान हत्या करने के बाद पिस्तौल लहराते हुए बेखौफ फरार हो गया। उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। भारतीय कुर्मी महासभा ने उक्त मामले को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। पीडित परिजनों ने धर्मेन्द्र पासवान, सुखदेव पासवान, भरत पासवान, वीरेन्द्र सिंह एवं दशरावती सहित पांच लोगों पर नामजद एफ0आई0आर0 दर्ज कराया है। अपराधी धर्मेन्द्र पासवान एक गुण्डा व दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। यह ग्राम समाज की कई जमीनों व खेत खलिहानों पर कब्जा करके मकान बनवा लिया है। यह गांव के लोगों को पिस्तौल लहराते हुए बार-बार धमकी देता रहता है कि यदि कोई मेरी शिकायत शासन से करेगा तो उसे हम जान से मार देगें। गांव के लोग उसके आतंक से बहुत अधिक डरे सहमे है तथा उसके आतंक से गांव की बहन बेटियों भी सुरक्षित नहीं है। यह जब चाहे किसी भी लड़की को अपना शिकार बना लेता है। इजीनियर कमलेश सिंह पटेल की विधवा पत्नी 4 वर्ष की बेटी तथा दो वर्ष का अनाथ बेटा है। परिवार के सदस्य बुरी तरह से डरे सहमे है और घर में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। इंजीनियर कमलेश पटेल की हत्या के उपरांत उनकी पत्नी व बच्चे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में मण्डल उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी,  अशोक कुमार वर्मा,  अजय चौधरी, रजत चौधरी, विनय कुमार मौर्य केसी चौधरी, उदयभान चौधरी, मायाराम  चौधरी आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages