लंदन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गए दूसरे टेस्ट मैच में जमकर बवाल हुआ था. इस मुकाबले के पांचवें दिन (2 जुलाई) अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के स्टम्प आउट होने के बाद विवाद पैदा हो गया था. बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लिश फैन्स भड़क गए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हूटिंग की थी।
इसके बाद पवेलियन लौटने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में मौजूद दर्शकों के साथ तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान लॉन्ग रूम में कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपशब्द भी कहे गए थे. अब इस पूरे विवाद पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि एमसीसी ही क्रिकेट के नियम बनाती है।
No comments:
Post a Comment