<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 22, 2023

दीक्षांत समारोह में रेलवे के नए अफसर हुए सम्मानित

लखनऊ। भारतीय रेल यातायात सेवा के 2019 ईओएल बैच के अधिकारियों का दीक्षांत समारोह शनिवार को भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में आयोजित किया गया। जया वर्मा सिन्हा, सदस्य (ओएंडबीडी), रेलवे बोर्ड इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में मनीष थपल्याल, डीआरएम/उत्तर रेलवे, आदित्य कुमार, डीआरएम/पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ और दोनों मंडलों के अधिकारी शामिल थे।


परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने 78 सप्ताह तक परिवहन व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने 10 सप्ताह का फाउंडेशन और 4 सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उदयपुर में 7 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया, ठफळक में 8 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया और विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने सीबीआई अकादमी, पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसीज (प्राइड), और एनएएए (नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स) में लघु अवधि के पाठ्यक्रम पूरे किए। उन्होंने डीएमआरसी, डीएफसीसीआईएल, एनएचबीआरसी, कॉनकोर और आईआरसीटीसी जैसे विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में 1-सप्ताह का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने दिल्ली और जम्मू में एक सप्ताह का सैन्य संलग्नक और पंचगनी में एक सप्ताह का नैतिक प्रशिक्षण भी पूरा किया। अपने प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद, 8 महिला अधिकारियों सहित 30 परिवीक्षाधीन अधिकारी आज भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे में सहायक परिचालन प्रबंधक या सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक या क्षेत्र प्रबंधक के रूप में तैनात होने के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। सर्वप्रथम समारोह की संचालक ऋता राज ने उपस्थित लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया, और ज्ञान से भरी एक शाम के लिए मंच तैयार किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित पाठ्यक्रम निदेशक नेहा रत्नाकर ने भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान में अपने समय के दौरान आईआरटीएस परिवीक्षार्थियों के कठोर प्रशिक्षण और प्रशंसनीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए एक व्यावहारिक रिपोर्ट दी। श्री मती सिन्हा द्वारा पासिंग आउट अधिकारियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये गये।

अत्रे शान्तनु किशोर को सर्वश्रेष्ठ आईआरटीएस प्रशिक्षु अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राघव तनेजा को सर्वाेत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किया गया। निखिल खरे और सुश्री सुगंधा जिंदल को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये संयुक्त रूप से सर्वाेत्तम प्रशिक्षु का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

राघव तनेजा एवं सुश्री निवेदिता दत्ता को संयुक्त रूप से खेलकूद गतिविधियों में सर्वाेत्तम पुरस्कार प्रदान किया गया। आईआरटीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने परिवहन व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में 78 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया है और इस अवधि के दौरान उन्होंने दिसंबर 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, फरवरी 2023 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, 11 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 17 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। स्मृति चिन्ह एच के रघु, सुजीत मिश्रा और श्री शिवेंद्र शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किये गये। शिवेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages