<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 7, 2023

प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी का किया गया वितरण

संत कबीर नगर। प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘‘हाउसिंग फॉर आल’’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद वाराणसी से प्रदेश के 4.51 लाख आवास के लाभार्थियों को धनराशि रू0 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल,  मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री ने उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के एजेंडे में गरीब नहीं होता था। देश में एनडीए की सरकार आने के बाद गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और नौजवानों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया, उन्होंने कहा कि जो विकास पहले जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद खा जाता था, आज वह विकास हर गरीब को मिल रहा है। आज आवास योजना का लाभ लोगों केा मिलना इसी विकास का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर्ष की बात है कि आवास योजना की 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।

इसी क्रम में जनपद में विकास भवन परिसर के डीपीआरसी भवन में आयेाजित भव्य कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं एंव पुरूषों ने प्रधानमंत्री द्वारा चाबी वितरण कार्यक्रम एवं उनके सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी एवं एम0एल0सी0 प्रतिनिधि अम्बरीश राय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लगभग 1000 लाभार्थियों को चाभी वितरित करते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। उल्लेखनीय है कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 65136 आवास आवंटित किये गये है। इसी क्रम में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 04 वेन्डर्स प्रभात सिंह, दीपक, राहुल एवं अविनाश को सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने आवास योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विकास विभागों द्वारा चलाई जा रही सभी लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आने पर लाभार्थीगण सम्बंधित विकास खण्ड अथवा सम्बंधित विभाग में सम्पर्क कर सकते है। जिसका अबिलम्ब निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबधित अधिकारीगण एवं आवास योजना के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages