- अलीगंज स्थित आजाद पार्क में किया माल्यार्पण व चलाया स्वच्छता अभियान
- तीन माह तक गृह कर वसूली जानी है, लगे कैम्प : नगर आयुक्त
लखनऊ। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर रविवार को नगर निगम जोन तीन की टीम ने अलीगंज स्थित चांदगंज व महानगर गोल मार्केट के चन्द्रशेखर पार्क के आसपास सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट ने पार्क में स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर सभी साथियों संग माल्यार्पण किया और सभी से उनकी देशभक्ति की भावना से प्रेरित होने पर बल दिया।
इस दौरान स्थानीय पार्षद पति सुदर्शन कटियार व अन्य नागरिकजन मौजूद रहें। वहीं प्रमुख सचिव नगर विकास ने क्षेत्र पौधरोपण अभियान को गति दी और वहां पर ऐसे 54 अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए एक ट्रक सामान जब्त किया गया। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देशों के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत जुलाई, अगस्त व सितंबर तक गृह कर की वसूली की जानी है। रविवार को इसके लिये कैश काउंटर खोला गया व कैम्प लगाये गये। जिसमें पांच लाख 59 हजार रुपये जमा कराये गये।
No comments:
Post a Comment