<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 25, 2023

मुख्य विकास अधिकारी ने मुसहा विद्यालय में किया पौधरोपण


बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में पहुचे मुख्य विकास अधिकारी डज्ञ. राजेश कुमार प्रजापति ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होने बच्चों से प्रश्न पूछे और विषय सामग्री को तैसार करने के तरीके बताये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा विषय या स्कूल से मिले गृहकार्य को कभी बोझ न समझें। मन लगाकर तैयारी करें, हमेशा अध्यापकों की नजर में रहेंगे और सफलता आपके कदम चूमेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के व्यवस्थाओं की तारीफ की, कहा ऐसे विद्यालय शिक्षा विभाग के गौरव हैं। कुछ देर बाद खण्ड विकास अधिकारी वर्षा वंग और प्रमुख प्रतिनिधि अमरदीप शुक्ल भी मुसहा विद्यालय पहुचे। विद्यालय का भ्रमण कर मौजूद संसाधनों की जानकारी ली और कहा 15 अगस्त से पहले विद्यालय को और सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने भी बीडीओ को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय परिसर में आंवला, मिनी जैसमिन, मौलिश्री, कुसुम, पपीता सहित 50 पौधों का रोपण किया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने अतिथियों के प्रति आभार जताते हुये विद्यालय की गुणवत्ता कायम रखने का भरोसा दिलाया। मौके पर दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, शंकराचार्य, फलचंद यादव, अखिलेश राजभर, रामजीत, रामबचन, सियाराम यादव, गिरीश चन्द्र, वेदप्रकाश त्रिपाठी, समीउल्लाह अंसारी, मुरलीधर, विनोद शर्मा, हनुमान प्रसाद, विवक कुमार, रामजीत, रामबचन, दर्शना देवी, कुन्नू देवी, भानू प्रसाद, ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय गणमान्य आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages