हरिद्वार। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जान की बाजी लगाते हुए एक अजगर को पकड़ा है। यह अजगर अचानक से हरिद्वार के विष्णु घाट पर निकल आया यहां पर भारी संख्या में आम श्रद्धालु गन बैठे हुए थे। एसपी देहात के इस कारनामे को देख सभी ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया।
सोमवार कि सुबह हरिद्वार के विष्णु घाट की साफ सफाई हेतु आज जनपद के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत आम जनता और श्रद्धालुगण का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक से एक अजगर निकल आया। अजगर को देख सभी में दहशत हो गई। इन सबके बीच एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा भीड़ को चीरकर आगे बढ़ते हुए निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment