जौनपुर। जिला मुख्यालय के एक होटल स्थित अग्रणी भूमिका में रहने वाला संगठन लायन्स क्लब सूरज की 321E डिस्ट्रिक्ट की एक बैठक गवर्नर जे0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जौनपुर जिले से लायन मनीष गुप्ता को कैबिनेट सेक्रेटरी और लायन एडीएम पेशकार आशीष त्रिपाठी एंव लायन विष्णु सहाय को जोन चेयरपर्सन का दाईत्व देकर चयन किया गया। इस बैठक में पूर्व गवर्नर लायन निधी श्रीवास्तव, वीडीजी बलबीर सिंह बग्गा, वीडीजी अर्पण धर दूबे, सतोश साहू “बच्चा”, संतोष मौर्य, अजय गुप्ता, सतीश मौर्य, सिवशंकर साहनी, साशंक सिंह रानू, सर्वेश सिंह, अतुल सिंह, आनन्द स्वरूप साहू, कमर हसनैन दीपू सहित लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 321E के अन्य पदाधिकारी एंव बड़ी संख्या में सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
जौनपुर। जिला मुख्यालय के एक होटल स्थित अग्रणी भूमिका में रहने वाला संगठन लायन्स क्लब सूरज की 321E डिस्ट्रिक्ट की एक बैठक गवर्नर जे0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जौनपुर जिले से लायन मनीष गुप्ता को कैबिनेट सेक्रेटरी और लायन एडीएम पेशकार आशीष त्रिपाठी एंव लायन विष्णु सहाय को जोन चेयरपर्सन का दाईत्व देकर चयन किया गया। इस बैठक में पूर्व गवर्नर लायन निधी श्रीवास्तव, वीडीजी बलबीर सिंह बग्गा, वीडीजी अर्पण धर दूबे, सतोश साहू “बच्चा”, संतोष मौर्य, अजय गुप्ता, सतीश मौर्य, सिवशंकर साहनी, साशंक सिंह रानू, सर्वेश सिंह, अतुल सिंह, आनन्द स्वरूप साहू, कमर हसनैन दीपू सहित लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 321E के अन्य पदाधिकारी एंव बड़ी संख्या में सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment