लखनऊ। पीजीआई, वृंदावन योजना सेक्टर 9 के पास शहीद पथ किनारे तेज रफ्तार कार नाले में पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह चालक को कार से बाहर निकाला। चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद उनको वापस घर भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार, गाड़ी मयंक दीक्षित की है, किला चौराहे के पास आशियाना में रहते है। और अमर उजाला में नौकरी करते है।पुलिस के मुताबिक मयंक दीक्षित को मामूली चोट आयी है। गोमतीनगर से घर जा रहे थे। शहीद पथ सर्विसलेन से वह उतरे और बारिश के पानी से सड़क और नाला एक समान था। और कार सड़क से उतरकर नाले मे चली गई। और पलट गई। जुटी राहगीरों की भीड़ सहयोग करने के बजाय वीडियो बनाती रही। कुछ लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, और किसी तरह कार से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिए गए।
No comments:
Post a Comment