लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो रही है। सभी केंद्रों को मिलकर लगभग 1700 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। प्रात: कालीन (10:30 -12:00)पाली में की प्रवेश परीक्षा है जिसका परीक्षा केंद्र बाबूगंज स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय का पुराना परिसर में है। शाम की पाली (2:30-4:00 बजे )में डी फार्म. की प्रवेश परीक्षा है जिसका परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय का जानकीपुरम स्थित परिसर है। परीक्षा में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को यह सुझाव है कि वे प्रवेश पत्र में लिखे हुए निर्देश को अवश्य पढ़ लें जिससे परीक्षा में कोई परेशानी न हो।
परीक्षा के प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियों पर परीक्षार्थी अपना पासपोर्ट आकार का फोटो चिपका लें। परीक्षा में आधार कार्ड या कोई न कोई वैध परिचयपत्र जिनका उल्लेख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर है, लेकर अवश्य आयें। परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आकर अपने स्थान पर बैठ जायें। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के ऊपर अंकित बार कोड को स्कैन करके गूगल मैप की सहायतासे परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में करना होगा और प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक हैं, निगेटिव मार्किंग नहीं है। अभ्यर्थी मोबाइल कल्कुलेटर या कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर न जायें।
No comments:
Post a Comment